पुस्तक : मुझे कुछ नहीं चाहिए [ बाल कहानी संग्रह ]
प्रकाशक : भारत पब्लिशिंग हाउस , १२३, दुर्गा चेम्बर्स , देशबंधु गुप्ता रोड , करोल बाग़ , नई दिल्ली - ११०००५ .
मूल्य : १५ रुपया , संस्करण : १९९८ , प्रथम .
इस पुस्तक में बड़े होते बच्चों के लिए ६ कहानियां है -
मुझे कुछ नहीं चाहिए , मन की निराशा ,दीवाली की वह रात ,
अब पछताए होत क्या , लाला गोपीचंद , कीमती राखी .
कहानियों में कही गयी बातें बच्चों के रोजमर्रा के
जीवन से ली गयी हैं . इनमे नयापन है .
इसका विमोचन हिमाचल प्रदेश के
मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने
शिमला के बचत भवन में भाषा एवं संस्कृति विभाग , हि. प्र.
तथा भारतीय बाल कल्याण संस्थान द्वारा
१७ नवम्बर १९९७ को आयोजित
अखिल भारतीय बालसाहित्य लेखक सेमिनार में किया था .
अखिल भारतीय बालसाहित्य लेखक सेमिनार में किया था .
1 टिप्पणी:
आदरणीय नागेश जी
आज पहली बार आपका ब्लॉग पढ़ा लोग पढने के बाद आपकी
पुस्तक : मुझे कुछ नहीं चाहिए [ बाल कहानी संग्रह ] को पढने की जिज्ञासा हो रही है
कृपया पुस्तक उपलब्ध करवाए
आपका
संजय भास्कर
हरियाणा
sanjay.kumar940@gmail.com
टिप्पणी पोस्ट करें